Kitchen essential

Sunday, 30 May 2021






 

जो चिराग बुझा चुके उन्हें इंतजार कहाँ रहा ,
ये संकु का दौरे सदीद है कोई बेक़रार कहाँ रहा 

कर भला होग़ा भला,जब तक बुरे का न हो भला
मनुष्य बंधा खुद लेख  से अपने ,लेख विधता कलम से हो,
कलम चले खुद कर्म पे अपने, झगड़ा अक्ल (बुध्द) किस्मत ( बृहस्पति ) हो

लिखा जब किस्मत का कागज वक़्त था वो गैब का ,
भेद उसने गम था रखा ,मौत दिन और ऐब का ,
ख्याल रखना था बताया ,कृतघ्न इंसान का ,
एवज़ लड़की लड़का  बोला ,खतरा था शैतान का 

Saturday, 29 May 2021

Five planet in houses



Lal kitab panchayat five planets

The best panchayat is one which does not include Mercury, but Rahu / Ketu must be included.

1) Male planets, female planets (including) sinful planets (except Mercury) If the Panchayat of Mushtaraka is rich, then the ruler of wealth, ruler, Sahib Aulad dar Aulad, wealth and household happiness Sukh Sagar is great and long. Age will be long. Why shouldn't the desire itself be blind of wisdom and of mud?

अगर 5 (पाँच) ग्रह इक्क्ठे हो तो ?



लाल किताब पंचायत पाँच ग्रह इक्क्ठे

सबसे उत्तम पंचायत वो है जिसमे बुध शामिल न हो, मगर राहु/केतु में से कोई एक जरूर शामिल हो |

1) नर ग्रह, स्त्री ग्रह मय (सहित) पापी ग्रह (सिवाय बुध) मुश्तरका की पंचायत हो तो किस्मत का धनी, हुक्मरान, साहिबे औलाद दर औलाद, दौलत व गृहस्थी सुख सागर उम्दा और लम्बा | उम्र लम्बी होगी | खुद ख़्वाह अक्ल का अँधा व मिटटी का माधो ही क्यों न हो |

2) गुरु + सूर्य + शुक्र + बुध + शनि की पंचायत हो तो
*खाना नंबर 1 से 6 में उत्तम फल नेक असर होगा |

*खाना नंबर 7 से 12 में हो तो ऊपर लिखा 1) का दिया असर होगा मगर खुद साख्ता (बना) अमीर होगा | और डरते-डरते दरिया पार कर जाने वाले तैराक की तरह दुनिया में आसूदा (खुशहाल, सुखी, संतुष्ट) होगा |

3) पंचायत (कोई भी पांच ग्रह) का असर हर हालत में उत्तम और नेक ही होगा | अगर ऐसा शख्स पांचो ही (कुल ज़माने के) ऐब का मालिक भी हो जाए तो भी औरो से उम्दा व उम्दा होगा |

अगर पंचायत में कोई भी पापी ग्रह (शनि-राहु-केतु) शामिल न हो और टेवे वाला खुद भी पाप न करने वाला हो तो ऐसी पंचायत का कोई फायदा न होगा | मतलब यह है कि या तो पांचो में पापी जरूर हो या फिर वो प्राणी खुद शरारती और पापी हो तो पंचायत के ग्रह उत्तम फल देंगे वरना उसकी आँखों के सामने उसका घर कई दफा लुटता होगा | धर्मी रहते हुए पापी ग्रहो की आशिया लोगो को मुफ्त तकसीम करना मुबारिक फल पैदा करेगा | मसलन राहु, केतु की मुतल्लका आशिया, जौ अनाज की बनी हुई चीजे, नारियल की खैरात, खट्टी चीजे, शनि की आशिया साबुत बादाम, शराब, सिगरेट, हुक्का या नशे की चीजे |

तमाम ग्रह इक्क्ठे
राहु या केतु में से कोई एक पहले या बाद के घरों में बैठा होने के सबब से बाहर रह जाता है | मगर दृष्टि के द्वारा अपना असर दुसरो में मिला देने के असूल की वजह से वो भी तमाम ग्रहो में मिला हुआ ही समझा जाएगा | इस तरह जब राहु पहले घरो में हो और बाकी सब बाद के घरों में बैठे हो तो राजयोग होगा | और खासकर जब इक्क्ठे हो रहे हो:-
खाना नंबर 2 : हुक्मरान होगा
खाना नंबर 3 : मिसल राजा साहिबे इकबाल होगा |
खाना नंबर 8: हुक्मरान साहिबे इकबाल मगर सिर्फ अपने आप को ही बढ़ाता होगा |
खाना नंबर 9: हुक्मरान, साथियों को बढाकर खुद बढ़ता होगा |
पाँव की पांचो उँगलियाँ बाहम बराबर या लम्बी हो तो खुशहाल हुक्मरान
जब एक दूसरी दर्जा ब दर्जा बड़ी होती जाएं तो साहिबे औलाद दर औलाद होगा |


What is an exclusive app for marketing?


Exclusive amazing app & never before seen training that can get you 300 dollar per day in commissions

by following copy & paste method used by the biggest names in Online marketing that they never wanting revealed. The Exact step-by step method that made me $ 14,364 in 5days while i received this information by an authentic portal of JVzoo. i was amazed and found that is absolutely correct. 

That app name is INVISIBLE method that link ,I  have attached an above of this content. 

It is very user friendly  for beginner 

https://jvz6.com/c/2059869/368109 Or 

do the copy & paste on your google search.You will be direct for full details.



for purchase invisible 

https://jvz6.com/c/2059869/368109

The Invisible Method



Friday, 28 May 2021

Thanks for watching study Samudirik channel



Thanks for watching study Samudirik channel



What is relation between animals and planets

 Cow is venus but Red cow is Sun

Fish is Saturn.

Dogs are Ketu

Ants are again black is Saturn n Red is Sun

Birds are Mercury

Cats white is Moon ,Red is Rahu.

Rats are Rahu

So need to check which planet is favourable and which are malefic.

*Without checking this can not do any remedy*

Thursday, 27 May 2021

What is Marka & Badhaka house in death prediction?






HOW CAN WE CHECK DEATH RELATED QUERY IN KP ASTROLOGY?
1. Consider the houses I, 8 and 3 for longevity.  

2 (a) Maraka houses. The 12th to all a particular house denotes all-existence of the matter signified by that particular house. So the  houses 12 (12th to I), 7 (12th to 8)and 2 (12th to 3) are known AS  the Maraka (death dealing) houses.  
(h) Badhaka houses. The house II is Badhaka  to those born in Movable signs as their Ascendant. the 91h for those  born in Fixed signs and the 7th for those born in Common signs.  
3. Dealh. The Badhaka houses are more harmful than the  Maraka houses. So for death consider first the Badhaka house and  then the Maraka houses. Saturn is the chief governor of longevity.

Thursday, 20 May 2021

लाल किताब में पक्के घर किस ग्रह मसनुई के हैं?

लाल किताब में मसनुई ग्रह किस ग्रह के हैं?

 लाल किताब में मसनुई ग्रह किस ग्रह के हैं?

 पक्का ग्रह  ,      मसनुई ग्रह ,   असर

बृहस्पति            सूर्य शुक्र         औलाद की पैदाइश

सूर्य                   बुध शुक्र             सेहत

चंद्रमा               सूर्य बृहस्पति        माता पिता

 शुक्र                  राहु केतु            दुनियावी सुख

 मंगल नेक           सूर्य बुध           औलाद जिंदा रखने का मालिक

मंगल बद              सूर्य शनि 

 बुध                   बृहस्पति राहु              इज्जत शोहरत

 शनि                 केतु बृहस्पति शुक्र           लंबी बीमारी

 शनि( राहु स्वभाव )  मंगल बुध                ना इलाज बीमारी

 राहु  उच्च             मंगल शनि                झगड़े लड़ाई फसाद

 राहु  नीच               सूर्य शनि                 इंफेक्शन , वायरस, झगड़ा

                    

 केतु   नीच               चंद्रमा शनि           लग्जरी मस्ती  का मालिक   

केतु  उच्च              शुक्र शनि  

What is the General Manifestations of Kundli houses?

 


House No. 

General Manifestations

One ( 1)

The general condition of life. 

Two ( 2)

Entry and exit gate of birth and death 

Three ( 3)

The exit gate from 'illusions' of the world

 Four (4)

Mother's lap. House, vehicle ,

Five (5)

Future. Birth of children

Six ( 6)

Infernal subterrain

Seven ( 7)

The platform of flowers and fruit

Eight ( 8)

Death, extinction of life, exit from the world

Nine (9)

Affairs of the world, past life, spiritual affairs. 

Ten (10)

Work gate. Mental platform. Name ,fame, boss

Eleven ( 11)

Wealth, entry gates to the world, earning,Profit

Twelve (12)

Last phase of life, desolation.

What are the Significators of House and planets ?

 What are the Significators  of House and planets ?

 we have 12 house and 9 planet in our chart. All planet move in 12 house and behave like just as we do human beings in our daily life.

 we do friendship in our society which one we like, we have friendship and those we don't like ,we have  enmity.

Planets  have friendship or enmity just like us. They become exalted or debilitated and are capable of giving benefic or malefic result at Assigned times

quick disposition is given below:-



 

1, 4, 7, 10

Indicate Inherited fortune


9, 11, 12

Indicate parental and childhood conditions


2 , 3, 5, 6

Indicate Children, old age 

    8

Indicate Sickness, misery and death.

1, 4 ,7, 10

I00% effective, brings fortune 

3 , 5, 9, 11

50% effective, gets from others 

2 , 6, 12

25% effective, gets from relatives



House No./ General Manifestations 1. The general condition of life. 2. Entry and exit gate of birth and death 3. The exit gate from 'illusions' of the world 4. Mother's lap. 5. Future. Birth of children 6. Infernal subterrain 7. The platform of flowers and fruit 8. Death, extinction of life, exit from the world 9. Affairs of the world, past life, spiritual affairs. 10. Tenth gate. Mental platform. II. Wealth, entry gates to the world, earning, time of birth. 12 Last phase of life, desolation.

Monday, 17 May 2021

What does your palm reveal about your personality?


https://jvz8.com/c/2059869/344743

Red Book Decree 1939

 Everyone listens to the voice, and

                                   no one is forgotten.

 First of remember him 

                                   all then of all the world.

 

                             It would be good to do good after all 



Decree number 4: -


 On every turret that we have on our hand, every planet is fixed, the zodiac fixed on the tip of the fingers. There are some signs in the above hand book of Lal Kitab, by which we can identify the planets. | The thumb of our hand holds a special place. In the other three parts of the thumb, we can see our childhood, youth and old age. From 1 to 9 of our horoscope on the palm, the location of all the planets is shown in the picture of the given hand by making some sign. In the map of this hand, Aries zodiac and Gemini 3 zodiac signs were found on the first finger (index finger). Cancer Leo Virgo signs on the Anamika horoscope. On the middle which Saturn's finger goes somewhere, the place of Capricorn, Aquarius and Pisces is fixed. Kanishka is the shortest finger on which the Scorpio and Sagittarius signs were placed. In the Lal Kitab, the first index finger on our palm, the turret of Jupiter, the turret of furniture on the middle, the turret of the sun on the ring finger, the turret of Mercury on Kanishka, on these, the house of our horoscope gave place to one to nine planets under the thumb Venus found a place which comes on the right side of our palm and Chandra got a place on the left side and where Rahu joins our wrist, look at Rahu to the left and Ketu to the right. In the red book, in Mars and in the same way, Mars is fixed in the palm of the hand, Mars is in the middle of the thumb and index finger, and Mars is in the middle of the turret of the moon and the place of Mercury in the middle of the turret. | 


  Rahu Ketu is not given a place on the palm because it is fixed at the place where the wrist starts. From there, the ninth house of Jupiter, from where the fate line tells all the fruits that come in the life of the person. If you look at the given picture carefully, you will find that the mesh of Rahu and Ketu's 3-shaped line, which will appear in reverse in the same way as the English letters. The part between the heart line and the head line on the palm of the hand is fixed to the sixth house of your birth chart. The time before our sunrise became the time of Ketu, and after 4 days, and the time before dark, it was called the time of Rahu. The name of the empty space between the land and the sky is the name and wish of the child born. It was also present in its closed fist at the time. If there was a wind in the sky, then we got heat i.e. sun or water from the fire i.e. lunar and soil wise Venus and its own world was born. Similarly, the planets that awaken the fortunes in the Red Book have been considered in this round, so that we would see human luck 

Jupiter: - Wind, breath, father, guru, happiness

sun: - Fire, anger, body, wisdom, all the limbs and ilm, Hunar

Chandra: - Water, peace, heart, mother, property - Stubborn 

Venus: - Soil, householder, Woman, Cupid

Mangal: - Eating, drinking, fighting, courage, brother, blood, arm

 Mercury: - Speaking, mind, skill, tongue, nasihat, profession- business, friendship, sister, daughter, aunt, 

 Shani: - Watching, driving , Death, sickness, robbery

 Rahu: - Thinking, thinking, thinking, imitating, moving, in-laws, telling 

  Ketu: - Listening,foot movements, back, ears, toenails, son, brother-in-law, maternal uncle, dog

Rahu Ketu, both work as agents of Saturn and consider their meeting as the eighth house. They keep a record of our entire horoscope and our life, and give it to Saturn. Saturn is also called a judging planet. Therefore, Aquarius which is number 11 is known as Saturn's Dharma Durbar, for which Jupiter also takes responsibility.





Saturday, 15 May 2021

दो ग्रहों का फल पहले घर में बृहस्पति



https://youtu.be/LL6B-cqjUGk


 दो ग्रहों का फल :-

बृहस्पति सूर्य प्रथम भाव में:- दोनों ग्रहों की युति  से जातक राजा या बहुत सम्मानित व्यक्ति होगा|  लेकिन ऐसी स्थिति में किसी लंबी बीमारी से मौत नहीं होगी अचानक से होगी जब भी हो|  ग्रहों पर शनि राहु ग्रहों की दृष्टि पड़ रही हो तो दोनों का फंदा हो जाए|  बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए अगर जातक अपने पिता के साथ ही रहे तो यह दोस्त दूर होगा|  ऐसे व्यक्ति को मुफ्त का माल लेना या देना दान दोनों ही अशुभ फल देंगे|  अगर पिता जीवित ना हो तो पिता के द्वारा इस्तेमाल की गई चादर या कोई कपड़ा अपने साथ रखने से भी अशुभ फल दूर हो|  घर में सोना या केसर रखने से भी इनके अशुभ असर दूर हो जाएंगे|

 बृहस्पति- चंद्रमा  प्रथम भाव में:-  पहले घर में पैसे के लिए शुभ और जातक अपनी कमाई खुद अच्छी  करेगा |  शिक्षा भी बहुत ऊंचे दर्जे की हो|

 बृहस्पति शुक्र प्रथम  भाव में:-  इन दोनों की युति को लाल किताब में दिखावे का धन कहा गया है पहले घर में दोनों हो तो ऐसा व्यक्ति तो कहीं पर भी इज्जत पा लेगा |लेकिन गृहस्ती  सुख में में औरत और पिता दोनों में से एक ही रहे ,यह नेक फल उस हालात में शुरू हो सकता है |बृहस्पति शुक्र जब प्रथम भाव में और इन पर राहु, बुध या किसी और अशुभ ग्रह की दृष्टि पड़ती हो तो इसका बुरा प्रभाव व्यक्ति पर होगा जातक निर्धन भाग्य का मालिक हो|


https://newdeal24x7.blogspot.com/

बृहस्पति- मंगल  प्रथम भाव में:-  जातक अमीर होगा अगर बुध में सातवें में हो तो दोनों के  फल जलकर नष्ट हो जाएंगे|  ना ही बृहस्पति और ना ही मंगल अब कोई शुभ फल दे पाएगा|

 बृहस्पति बुध प्रथम भाव :-  वैसे तो बृहस्पति और बुध शत्रु हैं लेकिन अगर प्रथम भाव में हो तो उसकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होगी बशर्ते कि किसी अशुभ ग्रह की दृष्टि ना पड़ रही हो बृहस्पति के पक्के घर में कोई भी अशुभ ग्रह ना बैठे हो|  ऐसे व्यक्ति के पिता को यह ससुर को सांस की तकलीफ हो सकती है या कुछ हालात में ऐसा व्यक्ति को नहीं ले पाएगा दृष्टि पड़ रही है  तो,  बुरे प्रभाव को सिर्फ बुध का उपाय करके ही दूर किया जा सकता है यानी बुध की चीजें दान कर देना जैसे साबुत मंदिर में देना|

बृहस्पति शनि प्रथम भाव में:-  जातक का साधु स्वभाव का यह गुरु जैसा होता है लेकिन अच्छी नहीं होती क्योंकि प्रथम भाव में हो जाता है और शनि कर्म का कारक है|

 बृहस्पति राहु प्रथम भाव में:-  प्रथम भाव में बृहस्पति और राहु का होना व्यक्ति को बहुत ज्यादा पैसे की कमी नहीं रहती तो दानी बनाता है अगर ऐसा जातक चाहिए गरीब घर में पैदा हुआ हो लेकिन उसको कमाई के रास्ते अपने आप मिल जाएंगे| अगर कोई अशुभ दृष्टि पड़ रही है तो 16 से 21 साल की उम्र के बीच में जातक के पिता को शांत आरोग्य जिसमें किसी ने किसी प्रकार की बीमारी होने की संभावना बनती है|  दूसरे व्यक्ति भी उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते अगर यहां पर यह दोनों ग्रह बुरा असर देर देने की निशानी हो|

 बृहस्पति केतु प्रथम भाव में:-  यह जीवन में हमेशा आराम देती है ऐसा व्यक्ति अगर किसी के भी साथ हो या कहीं पर भी कदम रखे तो वहां के लोग भी सुखी हो जाते हैं केतु की जड़ खाना नंबर 6  चंद्रमा  या मंगल हो या बृहस्पति की जड़ 2,5,9, 11,12 में शुक्र बुध राहु हो तो दोनों कर्म का फल नष्ट हो जाएगा|  ऐसी हालात में एक उपाय काम करेगा की मंदिर में पीले रंग के निंबू देना शुभ फल देगा|

Friday, 14 May 2021

बृहस्पति और दो ग्रहों का फल पहले घर में


 दो ग्रहों का फल :-

बृहस्पति सूर्य प्रथम भाव में:- दोनों ग्रहों की युति  से जातक राजा या बहुत सम्मानित व्यक्ति होगा|  लेकिन ऐसी स्थिति में किसी लंबी बीमारी से मौत नहीं होगी अचानक से होगी जब भी हो|  ग्रहों पर शनि राहु ग्रहों की दृष्टि पड़ रही हो तो दोनों का फंदा हो जाए|  बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए अगर जातक अपने पिता के साथ ही रहे तो यह दोस्त दूर होगा|  ऐसे व्यक्ति को मुफ्त का माल लेना या देना दान दोनों ही अशुभ फल देंगे|  अगर पिता जीवित ना हो तो पिता के द्वारा इस्तेमाल की गई चादर या कोई कपड़ा अपने साथ रखने से भी अशुभ फल दूर हो|  घर में सोना या केसर रखने से भी इनके अशुभ असर दूर हो जाएंगे|

 बृहस्पति- चंद्रमा  प्रथम भाव में:-  पहले घर में पैसे के लिए शुभ और जातक अपनी कमाई खुद अच्छी  करेगा |  शिक्षा भी बहुत ऊंचे दर्जे की हो|

 बृहस्पति शुक्र प्रथम  भाव में:-  इन दोनों की युति को लाल किताब में दिखावे का धन कहा गया है पहले घर में दोनों हो तो ऐसा व्यक्ति तो कहीं पर भी इज्जत पा लेगा |लेकिन गृहस्ती  सुख में में औरत और पिता दोनों में से एक ही रहे ,यह नेक फल उस हालात में शुरू हो सकता है |बृहस्पति शुक्र जब प्रथम भाव में और इन पर राहु, बुध या किसी और अशुभ ग्रह की दृष्टि पड़ती हो तो इसका बुरा प्रभाव व्यक्ति पर होगा जातक निर्धन भाग्य का मालिक हो|

बृहस्पति- मंगल  प्रथम भाव में:-  जातक अमीर होगा अगर बुध में सातवें में हो तो दोनों के  फल जलकर नष्ट हो जाएंगे|  ना ही बृहस्पति और ना ही मंगल अब कोई शुभ फल दे पाएगा|

 बृहस्पति बुध प्रथम भाव :-  वैसे तो बृहस्पति और बुध शत्रु हैं लेकिन अगर प्रथम भाव में हो तो उसकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होगी बशर्ते कि किसी अशुभ ग्रह की दृष्टि ना पड़ रही हो बृहस्पति के पक्के घर में कोई भी अशुभ ग्रह ना बैठे हो|  ऐसे व्यक्ति के पिता को यह ससुर को सांस की तकलीफ हो सकती है या कुछ हालात में ऐसा व्यक्ति को नहीं ले पाएगा दृष्टि पड़ रही है  तो,  बुरे प्रभाव को सिर्फ बुध का उपाय करके ही दूर किया जा सकता है यानी बुध की चीजें दान कर देना जैसे साबुत मंदिर में देना|

बृहस्पति शनि प्रथम भाव में:-  जातक का साधु स्वभाव का यह गुरु जैसा होता है लेकिन अच्छी नहीं होती क्योंकि प्रथम भाव में हो जाता है और शनि कर्म का कारक है|

 बृहस्पति राहु प्रथम भाव में:-  प्रथम भाव में बृहस्पति और राहु का होना व्यक्ति को बहुत ज्यादा पैसे की कमी नहीं रहती तो दानी बनाता है अगर ऐसा जातक चाहिए गरीब घर में पैदा हुआ हो लेकिन उसको कमाई के रास्ते अपने आप मिल जाएंगे| अगर कोई अशुभ दृष्टि पड़ रही है तो 16 से 21 साल की उम्र के बीच में जातक के पिता को शांत आरोग्य जिसमें किसी ने किसी प्रकार की बीमारी होने की संभावना बनती है|  दूसरे व्यक्ति भी उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते अगर यहां पर यह दोनों ग्रह बुरा असर देर देने की निशानी हो|

 बृहस्पति केतु प्रथम भाव में:-  यह जीवन में हमेशा आराम देती है ऐसा व्यक्ति अगर किसी के भी साथ हो या कहीं पर भी कदम रखे तो वहां के लोग भी सुखी हो जाते हैं केतु की जड़ खाना नंबर 6  चंद्रमा  या मंगल हो या बृहस्पति की जड़ 2,5,9, 11,12 में शुक्र बुध राहु हो तो दोनों कर्म का फल नष्ट हो जाएगा|  ऐसी हालात में एक उपाय काम करेगा की मंदिर में पीले रंग के निंबू देना शुभ फल देगा|

Tuesday, 11 May 2021

बुनियादी ग्रह क्या होते हैं ?


बुनियादी ग्रह:- बुनियादी ग्रह क्या होते हैं ?

और नवम पंचम स्थिति का ज्योतिष में क्या मतलब है? 

लाल किताब बुनियादी ग्रह के बारे में क्या कहती है?

यह सब बातें हमारे मन मस्तिष्क आती रहती है तो चलो आज इस पर ही बात करती हूं| 

बुनियादी ग्रह है वैदिक ज्योतिषी में एक ग्रह जब दूसरे ग्रह के साथ नवम पंचम की स्थिति बना लेता है,

फिर चाहे वह ग्रह शत्रु हो तो भी वह दूसरे की सहायता करेंगे|  एक दूसरे की बुनियाद  हो जाते हैं| 

चौथे घर में  अगर चंद्रमा हो और 12 में बुध हो तो , इस हालात में दोनों ग्रह पंचम नवम स्थान में आ जाएंगे

ऐसी हालात में बैठे ग्रह एक दूसरे  से संबंधित शुभ फल को बहुत सीमा तक सही रखेंगे, नष्ट नहीं करेंगे|  

कुछ ग्रहों की मैं परिभाषाएं देना चाहती हूं:-   














ग्रह चौथे हो जो कोई बैठा,  तासीर चंद्र वह होता हो,  

असर मगर उस घर में जाता शनि जहां टेवे  में बैठा  हो|






घर 11 में ग्रह ,जो आवे ,तासीर शनि वह होता हो,

असर मगर उस घर में जावे, गुरु जहां टेवे बैठा हो



Tuesday, 4 May 2021

What is accurate Rules of Horary & question


 Rules of Horary & question 

The constellation and the lord of the sun-constellation see that these are the two planets that answer the question related to the event yes or no
and these are the planets which also throw light on how quickly the event will happen, understanding the principle of the retrograde planets.
Let's try: -
  1.  If theof Bhava related to Horary mein question sub-constellation(SUb-Lord)  isin the horoscope of the Jataka  retrograde and the planet with the same retrograde ispresent transit also retrograde in the, then the solution of the question is the retrograde planet direct. It will happen before it is

  2. The Bhava related to the question. sub-constellation If there is a planet in the horoscope of the Jataka, which is the present transit retrograde(retrograde)  but that in the horoscope is a planet not retrograde, then the work of that native is transiting The planet which is retrograde in its direction.  will only be after

  3. of the house related to the question, constellation lord (star lord) of the planet with the sub-constellation If the if there is a planet which is retrograde in the present transit and the planet is retrograde in the horoscope of the native, then the planet with transit is retrograde. Work will be done before it happens.

  4. of the house related to the question, )sub-constellation of the planet with the constellation lord (star lord If the if there is a planet which is retrograde in the present transit and the same planet is not retrograde in the horoscope of the native, then the planet with transit is retrograde so if they will not work if retrograde The state or condition of the planet that comes out first and only then the person's work will be done.







नक्षत्र और उप नक्षत्र का स्वामी देखते हैं यही वह दो ग्रह होते हैं जो  प्रश्न से संबंधित घटना को  हां या ना में जवाब देते हैं और यही वह ग्रह होते हैं जो घटना कितनी जल्दी घटेगी उस पर भी प्रकाश डालते हैं वक्री ग्रहों के सिद्धांत को समझने की कोशिश करते हैं:-

  1.  Horary mein question से संबंधित भाव का उप नक्षत्र ( SUb-Lord)  यदि जातक की कुंडली में  वक्री ( Retro) है और वही वक्री वाला ग्रह वर्तमान गोचर ( Transit) में भी वक्री है तो प्रश्न का समाधान वक्री ग्रह के मार्गी ( Direct) होने से पहले हो जाएगा|

  2. प्रश्न से संबंधित भाव का उप नक्षत्र ( SUb-Lord) यदि जातक की कुंडली में कोई ऐसा ग्रह है जो वर्तमान गोचर ( Transit) में तो वक्री  है( Retro)  परंतु कुंडली में वह ग्रह वक्री नहीं है , तो उस जातक का काम गोचर वाले ग्रह जो वक्री है ,उसकी मार्गी ( Direct)  होने के बाद ही होगा |

  3. प्रश्न से संबंधित भाव का उप नक्षत्र ( SUb-Lord)  वाले ग्रह का नक्षत्र स्वामी ( Star lord) यदि ऐसा कोई ग्रह है जो कि वर्तमान गोचर में वक्री है और जातक की कुंडली में भी ग्रह वक्री है तो गोचर वाले ग्रह वक्री है उसके मार्गी होने से पहले काम हो जाएगा |

  4. प्रश्न से संबंधित भाव का उप नक्षत्र ( SUb-Lord) वाले ग्रह का नक्षत्र स्वामी( Star lord) यदि ऐसा कोई ग्रह है जो कि वर्तमान गोचर में वक्री  है और जातक की कुंडली में भी वही ग्रह वक्री नहीं है तो गोचर वाले ग्रह है जो वक्री है तो उनका काम नहीं होगा अगर होगा तो वक्री वाले ग्रह की दशा या अंतर्दशा जो पहले आकर निकल जाए उसके बाद ही उस व्यक्ति का काम होगा |

JUPITER IN SECOND HOUSE

JUPITER IF IN H.No.-2,5,6,9,11  House Number               EFFECTS  House no.2                 Place of religious worship and sermon.The nat...