उपाय करने की विशेष नियम:
1. सभी उपाय दिन के समय करें
2. आमतौर पर एक उपाय 40 या 45 दिन तक करना चाहिए
3. 1 दिन में केवल एक ही उपाय करें
4. किसी के लिए उसके खून का रिश्तेदार भी उसके लिए उपाय कर सकता है
5. लाल किताब के उपाय किसी एक ही तरीके से नहीं उपायों के लिए मेरे विचार से भी जाना चाहिए
पहला तरीका- ऐसे ग्रह को नष्ट कर देना या मार देना- जैसे अष्टम स्थान में अशुभ शुक्र है इस को नष्ट करने के लिए लाल किताब के अनुसार शुक्र की कारक वस्तु ज्वार लेकर बाहर किसी वीरान स्थान पर गड्ढा खोदकर दबा देना इस तरह से वर्षफल से आठवें घर में आया अशुभ शुक्र उस वर्ष के लिए मर जाएगा
दूसरा तरीका- ग्रह के असर को अपने से दूर करना:----- मान लीजिए, 12 घर में अशुभ मंगल है इसके लिए गुड की रेवड़ी चलते पानी में बढ़ाने का उपाय
तीसरा तरीका- ग्रह को न तो मारा जाए नहीं नष्ट किया जाए बल्कि उसके अशुभ स्वभाव को शुभ में बदल दिया जाए:------- जैसे पांचवी घर में राहु हो तो वह औलाद पर बुरा असर डाल सकता है यह प्रभाव उस व्यक्ति के लड़की की पैदाइश में बाधक हो सकता है लेकिन लड़की के लिए उसका प्रभाव बुरा ही हो ऐसा जरूरी नहीं इस राहुल को नष्ट करना अपने से दूर करना बुरा असर भी कर सकता है यहां पर केवल राहु के अभाव को बदल देना ही सही उपाय है राहु की चीज आती है, इसलिए चांदी का ठोस हाथी घर में रखना राहु के बुरे प्रभाव से बचाएगा किंतु इसके कमी नहीं होने देगा
चौथा तरीका- शुभ ग्रह को स्थापित करना:- मान लीजिए दूसरे घर में शुभ चंद्रमा बैठा है उस हालत में चंद्रमा की कारक चीजें पुराने चावल चंद्रमा की ही दूसरी कारक चीज अपनी ही माता के हाथों से लेकर अपने पास रखें जिससे धन का लाभ होगा
पांचवा तरीका- दो अशुभ ग्रहों के झगड़े को खत्म करवाने के लिए किसी और ग्रह को स्थापित करना:--- मान लीजिए छठे घर में सूर्य और शनि हैं उन दोनों के आपसी झगड़े से पैदा होने वाले अशुभ प्रभाव को समाप्त करने के लिए खुद को स्थापित करना शुभ फल देगा बुद्ध है फूल वाले सकते हैं दोनों का मित्र है
छठवां तरीका- ग्रह से माफी मांग लेना:--- जैसे शुक्र अशुभ है तो शुक्र की ही कारक चीज है जो हरे पौधे शुक्र की कारक वस्तुएं गाय को खिलाना , जैसे हरा चारा और हरी चीजें गाय खा कर
खाने के बाद गोबर करके अपने शरीर से निकाल देगी इस तरह अपने एक अशुभ अंश को खुद ही नष्ट कर देगी और शुक्र शुभ अवसर देना शुरू कर देगा
i did not know before about this, really it is working in our chart
ReplyDelete