Kitchen essential

Showing posts with label (शनि-राहु-केतु). Show all posts
Showing posts with label (शनि-राहु-केतु). Show all posts

Tuesday, 8 June 2021

What is the result of Saturn in the first house?











Saturn is in the first house: -
if the houses built so it will not good effect
for financial condition, especially when Saturn
sits whether caste nature somewhere
bearish condition or be visible from the sun
or with enemies From then it will make
the person absolutely poor, then there will be kind of waste,
Saturn is auspicious and sitting in Capricorn ,Aquarius, Libra,
And house 7 and 10 are empty then Shani is good .
Although Shani is in number 1, then Shani will not give
bad results anymore.



यदि शनि पहले घर में हो तो :- अगर मकान बनाए तो यह उसकी आर्थिक हालत पर अच्छा असर नहीं देगा विशेषकर जब शनि कहीं मंदी हालत में हो चाहे वह जाति स्वभाव से या सूर्य से दृष्ट होने से या अपने शत्रु मित्रों के साथ बैठने से तो वह व्यक्ति को बिल्कुल निर्धन कर देगा तब तरह बर्बादी होगी, लेकिन यदि शनि शुभ हो और मकर कुंभ,तुला राशि  में हो , शनि खाना नंबर 1 में होने के समय खाना नंबर 7 और 10 खाली हो तो शनि बुरा फल अब नहीं देगा |


What is the effect of Saturn ?

 Saturn (शनि )







 

Saturn is known as the slow moving planet

Shani is related to house & our body,
to our work area and to our knees and
to our own officer .In our family like elder tau or father,
who is the eldest in the family,
is also related to Shani.
 If Saturn is in only 12 houses,
what will be the effect of house for a person?
In the Lal Kitab, a lot has been told on this matter,
in Vastu, the relation of Saturn with the south direction
and our relationship with 10, 11 and eighth house
in the horoscope is considered to be Saturn,
but it has to be seen where Saturn is in
the horoscope of the person. He is the owner of
the house and whether he is conjuncted with the Sun
or not because when Shani is aspected by the Sun,
the fruit of Shani is not good. 
  It is very important for us to know that
Saturn is in every house and before knowing about
the house and other things, to what extent
Shani is auspicious and inauspicious,
now to find out this, the Saturn in Aries is debilitated.
becomes exalted in Libra . even if Sun and Saturn are together,
Saturn gives a bad effect like Bad Mars and similarly,
if Saturn is having relation with Sun anywhere
in the horoscope, then also inauspicious results.


शनि ग्रह ,हमारे सभी ग्रहों से मंदी चाल चलने वाला ग्रह के रूप में जाना जाता है|
शनि का मकान से हमारे शरीर से हमारे कार्य क्षेत्र से और हमारे घुटनों से और
 हमारे अपने अधिकारी से हमारे घर में बड़े ताऊ समान या पिता समान 
जो खानदान में सबसे बड़ा हो उसका भी संबंध शनि से होता है|

शनि का 12 ही घरों में होने से , व्यक्ति के लिए मकान बनाने पर क्या प्रभाव देगा?
लाल किताब में इस बात पर काफी बताया गया है वास्तु में शनि का दक्षिण दिशा से संबंध और 
कुंडली में हमारा 10 , 11 और आठवां घर से संबंध शनि का माना जाता है 
लेकिन यह देखना होता है कि जातक की कुंडली में शनि कहां पर कौन से
 घर का मालिक है और वह सूर्य से दृष्ट है या नहीं क्योंकि जब शनि सूर्य से 
दृष्ट होता है तो शनि का फल अच्छा नहीं रह जाता|
शनि का हर घर में होना और मकान और दूसरी बातों के बारे में पता करने से 
पहले हमें यह जान लेना बहुत जरूरी है ,शनी किस सीमा तक शुभ और अशुभ है
 अब इस बात का पता लगाने के लिए हमें मेष राशि में जो शनि है नीच हो जाता है
 और तुला राशि में शनि उच्च हो जाता है

सूर्य और शनि यदि एक साथ हो तो भी शनि मंगल बद जैसा असर देता है
 और इसी तरह शनि यदि कुंडली में कहीं पर भी सूर्य से दृष्टि से संबंध बना रहा है
 तो भी अशुभ फल देता है

Saturday, 29 May 2021

अगर 5 (पाँच) ग्रह इक्क्ठे हो तो ?



लाल किताब पंचायत पाँच ग्रह इक्क्ठे

सबसे उत्तम पंचायत वो है जिसमे बुध शामिल न हो, मगर राहु/केतु में से कोई एक जरूर शामिल हो |

1) नर ग्रह, स्त्री ग्रह मय (सहित) पापी ग्रह (सिवाय बुध) मुश्तरका की पंचायत हो तो किस्मत का धनी, हुक्मरान, साहिबे औलाद दर औलाद, दौलत व गृहस्थी सुख सागर उम्दा और लम्बा | उम्र लम्बी होगी | खुद ख़्वाह अक्ल का अँधा व मिटटी का माधो ही क्यों न हो |

2) गुरु + सूर्य + शुक्र + बुध + शनि की पंचायत हो तो
*खाना नंबर 1 से 6 में उत्तम फल नेक असर होगा |

*खाना नंबर 7 से 12 में हो तो ऊपर लिखा 1) का दिया असर होगा मगर खुद साख्ता (बना) अमीर होगा | और डरते-डरते दरिया पार कर जाने वाले तैराक की तरह दुनिया में आसूदा (खुशहाल, सुखी, संतुष्ट) होगा |

3) पंचायत (कोई भी पांच ग्रह) का असर हर हालत में उत्तम और नेक ही होगा | अगर ऐसा शख्स पांचो ही (कुल ज़माने के) ऐब का मालिक भी हो जाए तो भी औरो से उम्दा व उम्दा होगा |

अगर पंचायत में कोई भी पापी ग्रह (शनि-राहु-केतु) शामिल न हो और टेवे वाला खुद भी पाप न करने वाला हो तो ऐसी पंचायत का कोई फायदा न होगा | मतलब यह है कि या तो पांचो में पापी जरूर हो या फिर वो प्राणी खुद शरारती और पापी हो तो पंचायत के ग्रह उत्तम फल देंगे वरना उसकी आँखों के सामने उसका घर कई दफा लुटता होगा | धर्मी रहते हुए पापी ग्रहो की आशिया लोगो को मुफ्त तकसीम करना मुबारिक फल पैदा करेगा | मसलन राहु, केतु की मुतल्लका आशिया, जौ अनाज की बनी हुई चीजे, नारियल की खैरात, खट्टी चीजे, शनि की आशिया साबुत बादाम, शराब, सिगरेट, हुक्का या नशे की चीजे |

तमाम ग्रह इक्क्ठे
राहु या केतु में से कोई एक पहले या बाद के घरों में बैठा होने के सबब से बाहर रह जाता है | मगर दृष्टि के द्वारा अपना असर दुसरो में मिला देने के असूल की वजह से वो भी तमाम ग्रहो में मिला हुआ ही समझा जाएगा | इस तरह जब राहु पहले घरो में हो और बाकी सब बाद के घरों में बैठे हो तो राजयोग होगा | और खासकर जब इक्क्ठे हो रहे हो:-
खाना नंबर 2 : हुक्मरान होगा
खाना नंबर 3 : मिसल राजा साहिबे इकबाल होगा |
खाना नंबर 8: हुक्मरान साहिबे इकबाल मगर सिर्फ अपने आप को ही बढ़ाता होगा |
खाना नंबर 9: हुक्मरान, साथियों को बढाकर खुद बढ़ता होगा |
पाँव की पांचो उँगलियाँ बाहम बराबर या लम्बी हो तो खुशहाल हुक्मरान
जब एक दूसरी दर्जा ब दर्जा बड़ी होती जाएं तो साहिबे औलाद दर औलाद होगा |


JUPITER IN SECOND HOUSE

JUPITER IF IN H.No.-2,5,6,9,11  House Number               EFFECTS  House no.2                 Place of religious worship and sermon.The nat...