बुनियादी ग्रह:- बुनियादी ग्रह क्या होते हैं ?
और नवम पंचम स्थिति का ज्योतिष में क्या मतलब है?
लाल किताब बुनियादी ग्रह के बारे में क्या कहती है?
यह सब बातें हमारे मन मस्तिष्क आती रहती है तो चलो आज इस पर ही बात करती हूं|
बुनियादी ग्रह है वैदिक ज्योतिषी में एक ग्रह जब दूसरे ग्रह के साथ नवम पंचम की स्थिति बना लेता है,
फिर चाहे वह ग्रह शत्रु हो तो भी वह दूसरे की सहायता करेंगे| एक दूसरे की बुनियाद हो जाते हैं|
चौथे घर में अगर चंद्रमा हो और 12 में बुध हो तो , इस हालात में दोनों ग्रह पंचम नवम स्थान में आ जाएंगे
ऐसी हालात में बैठे ग्रह एक दूसरे से संबंधित शुभ फल को बहुत सीमा तक सही रखेंगे, नष्ट नहीं करेंगे|
कुछ ग्रहों की मैं परिभाषाएं देना चाहती हूं:-
ग्रह चौथे हो जो कोई बैठा, तासीर चंद्र वह होता हो,
असर मगर उस घर में जाता शनि जहां टेवे में बैठा हो|
घर 11 में ग्रह ,जो आवे ,तासीर शनि वह होता हो,
असर मगर उस घर में जावे, गुरु जहां टेवे बैठा हो
great learning ,keep it up
ReplyDelete